GAYA बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मंगलवार को गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की. साथ ही उनका हालचाल लिया.
मालूम हो कि 2 दिन पहले श्री मांझी की भांजी केसरी देवी एवं उनके पति- बेटे समेत कई रिश्तेदारों को दबंगों ने बर्बर पिटाई कर दी थी. घटना गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव की है. पीड़ित केसरी देवी बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की सगी भांजी है.
video
पीड़ितों ने बताया कि संपन्न हुए पंचायत चुनाव में पंचायत सचिव पद से केसरी देवी चुनाव लड़ी और जीत भी हासिल की. चुनाव के दौरान गांव के कुछ दबंगों द्वारा नाम वापस लेने की धमकी दी गई थी. बावजूद इसके केसरी देवी चुनाव लड़ी और जीत भी हासिल की.
Byte
सुरेश मांझी (केसरी देवी के पति)
इसी से खार खाए दबंगों ने होली के एक दिन पूर्व भी धमकी दिया था और दो दिन पहले लगभग दो दर्जन की संख्या में आए दबंग और उनके गुर्गे ने केसरी देवी के घर पर हमला कर पूरे परिवार की बर्बर पिटाई कर दी.
video
इस हमले में केसरी देवी उनके पति सुरेश मांझी बेटे सहित अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार को इनसे मिलने पूर्व सीएम मांझी पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही शर्मनाक घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि यह लोग लाचार थे, इसलिए सिर्फ मार खाते रह गए. अगर उनके घर पर इस तरह से कोई हमला करता गोली चार्ज कर देते और दो- चार लोगों को मार देते. श्री मांझी ने बिहार में विधि व्यवस्था पर भी एक बार फिर प्रश्न उठाया है. उन्होंने कहा कि रात्रि लगभग 25 की संख्या में रहे दबंग उनके परिजनों के घर पहुंच जाते हैं और बेरहमी से पिटाई करते हैं. इसके बावजूद भी पुलिस दबंगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. आखिर यह कैसी विधि- व्यवस्था है ? उन्होंने मांग किया है कि घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए.
Byte
जीतन राम मांझी (पूर्व सीएम- बिहार)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट