गया: महिला सशक्तिकरण तथा गरीब बच्चों के विकास के लिए बोधगया में रहकर कार्य करने वाली फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने गया जिले के बोधगया प्रखंड में महिला सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया.
बोधगया प्रखंड के चेरकी बाजार स्थित कुरमावां पंचायत के कर्मा गांव में मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबुल ट्रस्ट के बैनर तले निःशुल्क सिलाई सेंटर खोला गया. जिसका फ्रांसीसी महिला ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर मम्मी जी का स्वागत किया.
video
इस मौके पर फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने कहा कि एक पुरुष के शिक्षित होने से सिर्फ एक परिवार आत्मनिर्भर बनता है, लेकिन एक शिक्षित महिला समाज को आत्मनिर्भर बना सकती है.
यही कारण है कि संस्था द्वारा इस गांव में निःशुल्क सिलाई सेंटर खोला गया है, ताकि सिलाई- कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपने स्वरोजगार की मदद से पैरों पर खड़ी हो सके. सिलाई सेंटर के खुलने से एक तरफ जहां महिलाओं को प्रशिक्षण मिलेगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें रोजगार भी मुहैया होगा. जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
Byte
डॉ. जेनी पेरे (फ्रांसीसी महिला)
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा गरीब व असहाय बच्चों व महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गरीब महिलाओं व बच्चों के उत्थान में कदम से कदम मिलाकर संस्था का साथ दें. उन्होंने कहा कि कर्मा गांव दलित बाहुल्य गांव है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां नि:शुल्क सिलाई सेंटर खोला गया है.
यहां आस-पास के गांवों की 150 लड़कियों ने अपना नामांकन कराया है. सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके. जरूरत पड़ने पर संस्था द्वारा उन्हें नि:शुल्क सिलाई मशीन भी दिया जाएगा.
इस मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य बबिता देवी, कुरमावां पंचायत की मुखिया लाल परी देवी, बोधगया प्रखंड प्रमुख माया देवी, चेरकी थानाध्यक्ष विभूति भूषण, सिलाई शिक्षिका वीणा कुमारी, संस्था की लेखापाल रानी कुमारी सिंह, साधु पासवान एवं जदयू नेता मनोज मेहता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Byte
मुन्ना पासवान (समाजसेवी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट