गया (Pradeep Kumar Singh) दुसाध उत्थान कल्याण परिषद के तत्वाधान में शहर के बंगाली बिगहा गांव के समीप स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में समाज के नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों व जन प्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस विभाग में नियुक्त होने वाले समाज के युवाओं एवं युवतियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर समाज के कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई.
video
इस मौके पर दुसाध उत्थान कल्याण परिषद के अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव में जीते हुए समाज के प्रतिनिधियों एवं हाल ही में पुलिस विभाग में नियुक्त होने वाले समाज के अवर निरीक्षकों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है. इसका एकमात्र उद्देश्य इनके मनोबल को बढ़ाना है. ताकि ये आगे बढ़कर समाज के लिए भी कार्य कर सकें. साथ ही ये हमेशा उत्साहित रहें और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें. चाहे ये सरकारी सेवा में हो या गैर सरकारी सेवा में हो, इनका मनोबल हमेशा ऊंचा रहे.
बाइट
हेमंत कुमार (अध्यक्ष- दुसाध उत्थान कल्याण परिषद)
वही सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होने वाले युवा मनीष कुमार ने बताया कि समाज के द्वारा सामान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जो निश्चय ही एक सराहनीय कार्य है. इससे जो युवक और युवतियां पुलिस विभाग में नियुक्त हुए हैं, वे काफी उत्साहित होंगे. हम समाज के युवाओं से भी कहना चाहेंगे की कड़ी मेहनत करें, क्योंकि आज प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है. सिर्फ टाइम पास करने के लिए पढ़ाई करने से कुछ नहीं होगा. जॉब लेने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. कड़ी मेहनत करके ही अच्छा परसेंटेज लाया जा सकता है और किसी भी विभाग में अच्छे पद पर नियुक्ति हो सकती है. आज के इस कार्यक्रम के लिए हम आयोजकों धन्यवाद देते हैं.
बाइट
मनीष कुमार (नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर)