गया (Pradeep Kumar Singh) विश्व दृष्टि दिवस के मौके पर गया- बोधगया रोड स्थित केंदुई गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 500 लोगों के आंखों की जांच हुई.
जहां सभी नेत्र रोगियों के मर्ज के अनुरूप ईलाज किया गया. इस दौरान सैकड़ों महिला- पुरुष कैम्प में पहुंचे और अपनी आंखों का इलाज करवाया. यह आयोजन B-able एवं NVG 2.5 के द्वारा कराया गया. जिसमें समाजसेवी भगत सिंह का काफी अहम सहयोग रहा.
video
इस मौके पर समाजसेवी भगत सिंह ने कहा कि लोगों के आंखों की समस्या को देखते हुए नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों की निशुल्क जांच की जा रही है. साथ ही लोगों को बहुत ही सस्ते दर पर चश्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि लोगों को आंखों में होने वाली समस्या को दूर किया जा सके.
बाईट
भगत सिंह (समाजसेवी)
इस मौके पर बी-Able के जोनल हेड राजीव तिवारी ने कहा कि पूरे बिहार में हमारा यह निशुल्क आई कैंप कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें लोगों की आंखों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है और बहुत ही सस्ते दर मात्र एक सौ रुपए में चश्मा उपलब्ध कराया जा रहा है. लगभग एक हजार लोगों का निशुल्क इलाज करने का हमारा लक्ष्य है. अभी तक सैकड़ों लोग इलाज करा चुके हैं. देश के 4 राज्यों क्रमशः बिहार, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में हमारा निःशुल्क आई कैम्प का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें आंखों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लोगों का इलाज कराया जा रहा है. इस कैम्प में चिकित्सकों के अलावा तीन ऑप्टोमेट्रिस्ट भी अपनी सेवा दे रहे है. इस दौरान सेंटर हेड चंदन कुमार, SOURCING ऑफिसर पीयूष राज, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार, निर्भय, पिंकू, अनुज एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
राजीव तिवारी (जोनल हेड, बी- able)