गया: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ऊपर विभिन्न नेताओं द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने प्रतिरोध मार्च निकाला। यह प्रतिरोध मार्च गया शहर के गांधी मैदान से निकलकर प्रमुख सड़क मार्गों से होता हुआ टावर चौक तक पहुंचा। विरोध मार्च में शामिल लोगों ने जीतन राम मांझी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। दशरथ मांझी विचार मंच व दशरथ मांझी उत्थान सेवा समिति सहित विभिन्न बैनर के लोग इसमें शामिल हुए।
Video
प्रतिरोध मार्च में शामिल दशरथ मांझी विचार मंच के अध्यक्ष नंदलाल मांझी ने कहा कि गत दिनों जीतन राम मांझी के ऊपर कई नेताओं ने अभद्र टिप्पणी की है। जिससे हम लोग मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने जो बयान दिया था, इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली। बावजूद इसके भाजपा के गजेंद्र झा जैसे नेता जीतन राम मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए देने की घोषणा करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे नेताओं की अविलंब गिरफ्तारी कर उन्हें सजा दी जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में और भी व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों और दलितों के नेता के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाए। अन्यथा हम लोग सड़क पर आने को बाध्य होंगे। आज के समय में दलित कमजोर नहीं है, हम यह सरकार को बता देना चाहते है। इस तरह का अपमान दलित समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
नंदलाल मांझी (अध्यक्ष- दशरथ मांझी विचार मंच)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट