गया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी 35 वर्षीय युवक प्रमोद कुमार सिंह का बिहार के बोधगया स्थित लुंबिनी होटल के बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर गहनता से छानबीन कर रही है।
video
घटनास्थल पर बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे है। घटना को लेकर आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। होटल कर्मचारियों के अनुसार युवक 4 दिनों से कमरा बुक कराकर रह रहा था और व्यवसायिक मामले में बोधगया पहुंचा था।
बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया कि युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। फॉरेंसिक जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि युवक का चेहरा काला पॉलिथीन से ढका हुआ था और बगल में ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखा हुआ था। युवक यहां किसी व्यवसायिक कार्य से पहुंचा था।
अजय प्रसाद (डीएसपी- बोधगया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट