गया (Pradeep Kumar Singh) बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु परम पावन दलाईलामा कल भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया पहुच रहे हैं. बोधगया के कालचक्र मैदान में उनका तीनदिवसीय टीचिंग है. 29, 30 एवं 31 दिसंबर तक वे प्रतिदिन प्रवचन करेंगे.
कोरोना काल के बाद परम पावन का यह पहला बोधगया प्रवास है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि परम पावन का प्रवचन सुनने हज़ारों श्रद्धालु विश्व के कोने- कोने से पहुचेंगे.
video
इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया की परम पावन दलाईलामा के सुरक्षा के लिए वयापक इंतज़ाम किये गए हैं. जहां वे ठहरेंगे वह जगह कई लेयर के सुरक्षा घेरा में रहेगी. पूरे बोधगया में सीसी टीवी कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है. मोटरसाइकिल सवार सुरक्षाकर्मी लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. वाच टॉवर भी लगाया जा रहा है. परम पावन की सुरक्षा के लिए बाहर से भी कई कंपनी सुरक्षा बल के जवान यहाँ पहुच चुके हैं. मुख्य चौक-चौराहों पर डीएसपी रैंक के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. उनके आगमन को लेकर बोधगया के कई स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया है. जिन लोगों को पास निर्गत किया गया है, वही लोग उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां तक कि सुरक्षाकर्मियों को भी पास निर्गत किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं.
बाइट
हरप्रीत कौर (एसएसपी- गया)
Reporter for Industrial Area Adityapur