गया: बिहार के गया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज यह आंकड़ा 937 तक पहुच चुका है। जिस कारण लोगों में भारी दहशत है। यही वजह है कि कोरोना जांच केंद्रों पर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। दिन-रात चिकित्सा कार्य में जुटे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर भी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या भी सौ से पार हो चुकी है।
video
गया के सिविल सर्जन डॉ. के.के. राय ने बताया कि अभी तक जिले में 937 पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है। इनमें से 12 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जबकि बाकी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में वैक्सिनेशन के फर्स्ट डोज लेने वालों का प्रतिशत 84.6 है। जबकि दूसरे डोज लेने वालों का प्रतिशत 85.9 है। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन देने का टारगेट 3 लाख 54 हजार है। जबकि अभी तक 41हजार लोग वैक्सीनेशन ले चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमण का अनुपात लगातार बढ़ रहा है। उनके संपर्क में आने वाले भी पॉजिटिव निकल रहे हैं। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लोगों के इलाज में लगे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर भी संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने एक्ज़ेक्ट नंबर तो नहीं बताया लेकिन यह कहा कि ऐसे लोगों की संख्या सौ सवा के करीब है। वे पॉजिटिव हो रहे हैं और बाद में निगेटिव भी हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं और जो स्थानीय हैं, उन्हें होम आइसोलेट रहने की सलाह दी जा रही है। लेकिन जो लोग बाहर से आ रहे हैं और उनका गया में रहने का कोई ठिकाना नहीं है, तो ऐसे लोगों को विभाग द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है।
डॉ. केके रॉय (सिविल सर्जन- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट