गया/ Pradip Ranjan लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर निगम द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर सहित कई पाषर्द गणों ने विभिन्न घाटों का दौरा किया और व्यापक रूप से साफ सफाई की.
इस दौरान सभी ने देवघाट पर स्वयं झाड़ू लगाया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. उक्त लोगों द्वारा शहर के केंदुई घाट, झारखंडे घाट, पॉलिटेक्निक घाट, देवघाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया. साथ ही साफ-सफाई के विशेष आदेश दिए गए.
video
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है, जिसे लेकर विभिन्न घाटों का दौरा किया गया है. कई घाटों पर कुछ त्रुटि पाई गई है, जिसे पूरा करने के लिए आदेश दिए गए हैं. उप नगर आयुक्त ने भी उक्त कमियो को दूर करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा स्वयं हमलोगों ने देवघाट पर झाड़ू लगाया है और साफ सफाई की है. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं छठ कर रहा हूं, लेकिन साफ- सफाई एवं शहर वासियों की आस्था को देखते हुए स्वयं सड़कों पर झाड़ू लगा रहा हूं. आगे भी हमारा सफाई अभियान जारी रहेगा. भगवान भास्कर सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लायें, इसी कामना के साथ हम छठ पूजा कर रहे हैं. और लोगों को बधाई भी दे रहे हैं.
बाइट
गणेश पासवान (मेयर- गया)
वहीं वार्ड संख्या 46 के पार्षद प्रतिनिधि साकेत कुमार उर्फ भगत सिंह ने कहा कि केंदुई घाट शहर का प्रमुख घाट माना जाता है. उन्होंने बताया कि लगभग सवा लाख से भी ज्यादा छठ व्रती एवं उनके परिजन यहां आते हैं और छठ पर्व को करते हैं. ऐसे में यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है. केंदुई छठ पूजा समिति के द्वारा घाट पर व्यापक साफ- सफाई की गई है. समिति द्वारा यहां आने वाले छठ व्रतियों को नि:शुल्क नींबू, ठंडा पेयजल व चाय की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त सहित निगम के तमाम अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया है. पोकलेन मशीन से घाटों की सफाई की जा रही है. नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी रहे, इसके लिए जेसीबी से कई जगह गड्ढे बनाए गए है. इसके अलावा छठ व्रतियों की सुरक्षा का भी हमलोग हर संभव व्यवस्था करते हैं.
बाइट
साकेत कुमार उर्फ भगत सिंह (पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या 46)