गया/ Pradeep Ranjan आस्था और श्रद्धा के महापर्व चैती छठ की शुरुआत आज से नहाय-खाय से हुई. छठ व्रतियों ने शुद्धता और संकल्प के साथ इस पवित्र अनुष्ठान की शुरुआत की. इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के आवास पर भी छठ पर्व मनाया जा रहा है.

इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर भक्तों ने सूर्यदेव की उपासना कर सुख, समृद्धि की कामना की. इस दौरान श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली. गौरतलब है कि 4 दिनों तक चलने वाले छठ पर्व के प्रथम दिन नहाए खाए है. दूसरे दिन खरना का प्रसाद, तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जबकि चौथे दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस पर्व का समापन होगा. छठव्रती कला देवी के द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया. पूजा में प्रियंका मिश्रा, मीना मिश्रा, मंजू देवी, निशा देवी, गुड़िया कुमारी, ज्योति कुमारी ने सहयोग किया.
