गया: जिले के बेलागंज प्रखंड के अकथू कचनपुर पंचायत के सालेपुर गांव स्थित बूथ संख्या 87 पर मतदान के दौरान वोटरों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने का आरोप रंजेश कुमार ने लगाया है.
रंजेश कुमार अकथू कचनपुर पंचायत की प्रत्याशी सुषमा देवी के पति हैं. उन्होंने कहा, कि सालेपुर बूथ संख्या 87 पर उक्त पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के पति कालिका यादव एवं उनके समर्थकों द्वारा जमकर धांधली की गई. दलित वोटरों का जबरन अंगूठा ले कर उन्हें बूथ से भगा दिया गया और उनकी जगह स्वयं ईवीएम के द्वारा मनमाने तरीके से मतदान किया गया. जब इसका विरोध वहां रहे विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट ने किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई और उन्हें वहां से भगा दिया गया. इतना ही नहीं ईवीएम सील करते वक्त किसी भी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट नहीं थे. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय थाना एवं बीडीओ से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब इसकी सूचना जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई तो एडिशनल एसपी द्वारा उक्त बूथ का जायजा लिया गया. जब एडिशनल एसपी उक्त बूथ पर पहुंचे तो असामाजिक तत्व दूर भाग गए, लेकिन उनके जाते ही दुबारा बूथ पर कब्जा कर लिया. उन्होंने जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग से सालेपुर बूथ संख्या 87 पर दुबारा मतदान कराने की मांग की है.
रंजेश कुमार (मुखिया समर्थक)
वहीं मुख्य प्रत्याशी सुषमा देवी के पोलिंग एजेंट भोला कुमार ने बताया कि जैसे ही उन लोग द्वारा पर्ची काटी जाती थी, कलिका यादव के समर्थक जबरन मनमाने तरीके से वोट दे देते थे और स्थानीय ग्रामीणों को भगा देते थे. उन लोगों के भय के कारण वहां मौजूद पोलिंग कर्मियों ने भी कुछ नहीं किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे.जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो हमलोग के साथ भी मारपीट की गई और बूथ से भगा दिया गया.
भोला कुमार (पोलिंग एजेंट)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट