गया (Pradeep Kumar Singh) दूसरे चरण के तहत 28 दिसम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. सड़क से लेकर मोहल्ले की गलियों तक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ धुआंधार प्रचार- प्रसार कर रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं.
इसी क्रम में वार्ड संख्या 39 से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे संजय कुमार सिन्हा ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने के लिए लोगों से अपील की. इस दौरान वे मोहल्ले की गलियों एवं सड़कों पर पैदल चलकर मुहल्लेवासियों से वोट देने की अपील की.
video
प्रत्याशी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पहली बार हमारी पत्नी रजनी सिन्हा वार्ड 39 से चुनाव जीती थी. उस समय क्षेत्र में काफी कार्य हुआ था. दूसरी बार पुरुष सीट हो जाने के कारण हम चुनाव मैदान में आए और जनता ने हमें आशीर्वाद दिया. हमने भी अपने कार्यकाल में कई तरह के विकास का कार्य वार्ड में किया था. अब तीसरी बार पुनः हम मैदान में हैं, लोग हमें आश्वासन भी दे रहे हैं. फिर भी हमारे क्षेत्र की दो ऐसी समस्याएं हैं, जिसे हम दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. हमारे वार्ड में मात्र एक बोरिंग है, जिससे मोहल्ले वासियों को पेयजल आपूर्ति की जाती है. लेकिन कभी बोरिंग खराब हो जाए तो 4 से 5 दिन तक पेयजल की किल्लत होती है. इसलिए हमारा प्रयास होगा कि इस वार्ड में 2 अतिरिक्त बोरिंग करवाएं. ताकि एक बोरिंग खराब हो भी जाये, तो लोगों को पेयजल की किल्लत ना हो. वहीं दूसरी समस्या आए दिन क्षेत्र में हो रही अपराधिक वारदात की है. इसे लेकर गली के मुख्य मोड़ और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य करेंगे. ताकि अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. इसके अलावा भी क्षेत्र के लोग किसी तरह की समस्या की जानकारी अगर देते हैं, तो हम उन्हें दूर करने का प्रयास करते हैं.
बाइट
संजय कुमार सिन्हा (प्रत्याशी- वार्ड संख्या-39)
Reporter for Industrial Area Adityapur