गया (Pradeep Kumar Singh) जिले के वजीरगंज प्रखंड के करजरा गांव स्थित स्वामी राघवेंद्राचार्य त्रिदंडी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रांगण में निशुल्क चिकित्सा शिविर व कंबल वितरण का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्रबंधन व चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.

जिसमें लगभग आस- पास के 3 सौ ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं 150 लोगों की निशुल्क चिकित्सा व औषधि वितरण की गई. साथ ही उनकी जांच भी की गई.
video
इस मौके पर स्वामी राघवेंद्राचार्य त्रिदंडी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के सचिव स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के प्रांगण में जरूरतमंद लोगों की निशुल्क चिकित्सा व औषधी का वितरण किया गया है. साथ ही उनकी जांच भी की गई है. इसके अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों के सहयोग से कंबल का वितरण भी किया गया है. ताकि ठंड से उन्हें निजात मिल सके. यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. गरीब, लाचार व बुजुर्गों की मदद की गई है. इस तरह का कार्य हमेशा किया जाता है और आगे भी किया जाएगा.
बाइट
स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य (सचिव-
राघवेंद्राचार्य त्रिदंडी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय)
वही चैंबर ऑफ कॉमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनूप केडिया ने कहा कि लगभग 3 सौ लोगों के बीच कंबल व गमछा का वितरण किया गया है. ताकि उन्हें ठंड व शीतलहर से निजात मिल सके. करजरा एवं आस-पास के ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया है. ये वो लोग हैं, जिन्हें इसकी बहुत ही जरूरत थी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जाता है. गत दिनों भी जिले के तरवा और बेला गांव में यह कार्यक्रम किया गया था, जिसमें पुलिस-प्रशासन के लोग भी मौजूद थे. गरीबों व जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके बीच इस तरह का सामाजिक कार्य किया जाता है. ट्रस्ट से जुड़े लोग विगत कई वर्षों से यह कार्य करते चले आ रहे हैं. सेवा भाव का यह काम आगे भी जारी रहेगा.
बाईट
अनूप केडिया (अध्यक्ष- सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट)

Reporter for Industrial Area Adityapur