गया: गया- बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित खिरियावां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजेश सिंह एवं उनके बड़े भाई संतोष सिंह द्वारा क्षेत्र के गरीब व लाचार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान क्षेत्र के गरीब और दलित टोलों में रहने वाले बुजुर्ग महिला व पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
Visual
इस मौके पर खिरियावां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि हमारे पिता स्व. विनोद कुमार सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर कंबल का वितरण किए हैं. आज लगभग 500 कंबल का वितरण गरीब और लाचार लोगों के बीच किया जा रहा है, जबकि इससे पहले 15 सौ कंबल का वितरण भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि खिरियावां पंचायत से 22 वर्षों तक हमारे पिता विनोद कुमार सिंह मुखिया रहे. इस दौरान उन्होंने गरीब लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा की. समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए वे हमेशा चिंतित रहते थे. उनके व्यक्तित्व को अपनाते हुए हम भी अपने पिता के कदमों पर चल रहे हैं. बिहार में ठंड का प्रकोप इन दिनों सबसे ज्यादा है, ऐसे में गरीब, लाचार व बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल का वितरण किए हैं. आगे भी यह कार्य जारी रहेगा.
राजेश सिंह (नवनिर्वाचित मुखिया)
वही स्व. विनोद कुमार सिंह के बड़े पुत्र संतोष सिंह ने कहा कि वर्ष 2011 से लगातार अपने पिता की पुण्यतिथि हम लोग मना रहे हैं. इस दौरान बड़े पैमाने पर कंबल का वितरण किया जाता है. विगत 2 सालों से कोरोना के कारण गरीब लोगों के समक्ष खाने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. ऐसे में हम लोगों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया था. इन दिनों बिहार में सबसे ज्यादा ठंड गया जिले में पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार भी गया का तापमान सबसे कम है. ऐसे में हम लोगों ने गरीब व लाचार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया है. इतना ही नहीं जो लोग अपने घरों से बाहर नहीं आ सकते, उनको चिन्हित कर उनके घर तक कंबल पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.
संतोष सिंह (स्व. विनोद सिंह के बड़े पुत्र)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट