गया/ Pradip Ranjan : औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह को एक संत के द्वारा फटकार लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि यह वीडियो सांसद के संसदीय क्षेत्र के टिकारी का है, जहां पर महाराज रंगनाथाचार्य के द्वारा विगत 4 माह से महायज्ञ आयोजित है. यज्ञ स्थल पर ही उक्त संत पर जानलेवा हमला हुआ था. घटना के को अंजाम देने वाले अपराधी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. यहाँ पहुचे सांसद को इसी बात को लेकर संत के द्वारा फटकार लगाई गई थी.
संत ने सांसद से पूछा क्यों आये हो ? सांसद ने कहा हिन्दू हूं इसलिए. संत ने कहा हिन्दू हो तो शिखा दिखाओ. बस क्या था सांसद उल्टे पांव वापस होने में ही अपनी बेहतरी समझा. इस बाबत आज गया में स्वामी रंगनाथाचार्य ने बताया कि उनपर जानलेवा हमला हुआ था. हाल चाल जानने भी स्थानीय सांसद नही आए. आज सिर्फ पब्लिसिटी लूटने क्यों आया है. इसी बात को लेकर उन्होंने गुस्से में सांसद को फटकार लगाई थी. उक्त संत ने कहा कि ये लोग हिंदुओं के नाम पर छलावा करने वाले लोग हैं अगर हिंदुत्व के नाम पर बिहार में काम किया जाता तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होते.
ये लोग हिंदुत्व के नाम पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मैं नवादा जिला से चुनाव लड़ूंगा. मैं पूर्व में भी सांसद का चुनाव लड़ चुका हूं. वही संतो द्वारा कटु वचन नहीं बोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह किसने कहा है कि संत कटु वचन नहीं बोलते ? उन्होंने संत भृगु का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भगवान नारायण की छाती पर लात मारी थी. संतों का कार्य है कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं.
बाइट-
स्वामी रंगनाथाचार्य