गया/ Pradeep Ranjan यूट्यूबर पत्रकार को धमकी देने के आरोप के बाद भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सामने आए हैं. इसे लेकर उन्होंने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि रमेश कुमार नाम के पत्रकार द्वारा जो मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. उनके खिलाफ नवादा में 21 जून 2024 को ही थाना में आवेदन भी दे चुका हूं. जिसके चलते वे झूठा ऑडियो बनाकर मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं.
दरअसल वे हमेशा मुझसे पैसे का डिमांड करते हैं और नहीं देने पर मेरे कॉलेज के खिलाफ न्यूज़ प्रकाशित करने की धमकी देते रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व उन्होंने ऐसा किया भी है. मेरे नवादा विधि महाविद्यालय के बारे में उन्होंने एकतरफा न्यूज़ प्रकाशित किया है. कॉलेज में अनियमितता की झूठी कहानी बनाकर और बिना कॉलेज प्रबंधन का वक्तव्य लिए ही उन्होंने खबर प्रकाशित कर दी. ऐसा करना पत्रकारिता के मापदंडों के भी विरुद्ध है. उनके खिलाफ मैने नवादा पुलिस को लिखित शिकायत की है. मैं वरीय अधिकारियों से मांग करता हूं कि निष्पक्ष जांच कर कथित पत्रकार रमेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय.