गया: मोक्ष और ज्ञान की भूमि गयाजी में काशी कॉरिडोर का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी कॉरिडोर से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
इसी क्रम में गया के पावन भूमि और शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में काशी कॉरिडोर की अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लोग एकत्रित हुए. गया की पावन भूमि पर भगवान विष्णु का चरण चिन्ह स्थापित है. इसी विष्णु मंदिर परिसर में काशी कॉरिडोर के कार्यक्रम को देखने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी. भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता नेता शामिल हुए. प्रमुख रूप से सूबे के पूर्व कृषि मंत्री व नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व विधायक डॉ. श्यामदेव पासवान, पूर्व सांसद रामजी मांझी और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा सहित काफी संख्या में लोग काशी कॉरिडोर के अद्भुत कार्यक्रम को देखने के लिए भगवान विष्णु धाम में मौजूद थे.
video
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक ने कहा कि देश के लिए अद्भुत क्षण है. अद्भुत संगम है. यह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. विधायक ने कहा जिस तरह से काशी कॉरिडोर रूपरेखा तैयार कर राष्ट्र को समर्पित की गई है. ठीक उसी प्रकार से गया विष्णु धाम का कोरिडोर बने. इससेे भगवान विष्णु चरण स्थल, विष्णुपद मंदिर पवित्र, फल्गु नदी, मां मंगला आदि पीठ का विकास होगा. इस प्रस्ताव को जल्द ही प्रधानमंत्री और पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा, ताकि काशी कॉरिडोर की तरह विष्णु कोरिडोर का विकास हो सके.
इस मौके पर अनुज कुमार, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार एवं अजय कुमार आदि लोग मौजूद थे.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट