गया/ Pradeep Ranjan शहर के एक निजी होटल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से कई फोटोग्राफर शामिल हुए. उक्त फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी के नई तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.
इस मौके पर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि कैनन कंपनी द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें सीनियर फोटोग्राफर शांतनु के द्वारा फोटोग्राफरों को फोटोग्राफी की नई-नई तकनीक के बारे में बताया गया, ताकि इसकी जानकारी हासिल कर लोग अत्याधुनिक तरीके से फोटोग्राफी कर सके. उन्होंने कहा कि आए दिन इस तरह के कार्यशाला के
का आयोजन किया जाता है, जिसमें फोटोग्राफर एसोसिएशन से जुड़े लोग शामिल होते हैं. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में 26 जिला के फोटोग्राफर हमारे बैनर से जुड़े हुए हैं. प्रत्येक जिला में यह कार्यक्रम चल रहा है. इसी क्रम में आज गया जिला में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके अलावा आगामी 18 अक्टूबर को पटना के ज्ञान भवन में वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में पूरे जिले के फोटोग्राफर शामिल होंगे. उक्त कार्यक्रम को लेकर आज पोस्टर भी लॉन्च किया गया है. इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आधुनिक तरीके से फोटोग्राफी के आयामों के बारे में जानना है, ताकि बेहतर तरीके से लोग फोटोग्राफी कर सकें.