गया (Pradeep Kumar Singh) राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद गया वापस लौटे झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी सह पूर्व जिला पार्षद उमैर खां का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अलीगंज मोहल्ले में जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर व फूल- माला देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
video
कार्यक्रम के दौरान उमैर खां ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित हल्ला बोल रैली में हम स्वयं शामिल हुए थे. इस दौरान राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा था कि आखिर क्यों हमलोगों को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करनी पड़ रही है? उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संसद भवन में बोलने का कार्य करते हैं, तब उनके माइक को बंद कर दिया जाता है. दूसरे विकल्प के रूप में जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया से भी इन तमाम चीजों को प्राइम टाइम में दिखाने की बात कही जाती है, तो मीडियाकर्मी भी इन चीजों को नहीं दिखाते. बल्कि नफरत पैदा करने वाली बातों को दिखाते हैं. इससे आपस में खाई उत्पन्न होती है. तब कोई विकल्प ना होता देख, महात्मा गांधी के बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाती है. उसकी शुरुआत कन्याकुमारी से की गई है, जो भारत को जोड़ने का कार्य करेगी. हम स्वयं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल थे. पैदल चलने में कार्यकर्ताओं के पैर में छाले पड़ गए. लेकिन किसी ने भी हिम्मत नहीं हारी. आज भी यह यात्रा जारी है और लोग पूरे तन मन से लोग राहुल गांधी के साथ हैं.
इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय कुमार मिट्ठू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अयूब क़मर खां, मो. समशीर आलम सहित सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
उमैर खां ( झारखंड प्रभारी- अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)
Reporter for Industrial Area Adityapur