गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया जिले बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के गूलरवेद में मिलिट्री द्वारा किए जा रहे अभ्यास के दौरान छोड़े जा रहे तोप के गोले की चपेट में आने से उसी ही गांव के 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में एक महिला समेत दो पुरूष शामिल है. जबकि दो महिला व एक पुरूष गंभीर अवस्था में घायल हैं. मृतकों में गोविंद मांझी, सूरज कुमार एवं कंचन कुमारी शामिल है. सभी एक ही परिवार के लोग हैं.
वहीं घायलों में गीता कुमारी, राशो देवी एवं पिंटू मांझी हैं.
घटना की सूचना मिलने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
इस संबंध में मृतक के परिजन मंजू देवी ने कहा कि सभी लोग घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी तोप का गोला अचानक आकर गिर गया. जिससे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग घायल हैं. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया. गांव के लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
वही इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने मोबाइल पर बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है. आखिर फायरिंग रेंज के बाहर तोप का गोला गिरा तो कैसे गिरा ? इन तमाम बातों की छानबीन की जा रही है.
बाइट
मंजू देवी, मृतक के परिजन.