Report By Pradeep Kumar Singh

गया: बिहार के गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया- बोधगया मुख्य सड़क मार्ग के हरिओ गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 स्कूली छात्रों को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही 2 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है, कि दोनों मृतक ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के छात्र है, जो बाइक पर सवार होकर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे. मृतक तीनो छात्र स्कूल ड्रेस में थे और उनके गले में स्कूल का बैच भी लगा हुआ था. घटना के बाद गया- बोधगया सड़क मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. वही पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई है.
मगध मेडिकल थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी महताब आलम ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा एक बाइक पर सवार तीन स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी गई. जिससे 2 छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जबकि 2 छात्रों के शव को ज़ब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Video
