गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के दुबहल गांव के समीप स्थित सिंह मेंशन के प्रांगण में भारतीय राजपूताना सेवा संगठन की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सिकरवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
जिन्हें संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कई सदस्यों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान समाज के विभिन्न प्रखंडों से आए लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
video
इस मौके पर भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सिकरवार ने कहा कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों के द्वारा समाज की मदद करना है. हमारा संगठन सिर्फ राजपूत समाज की नहीं बल्कि हर समाज की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है. आपसी एकजुटता को लेकर आज की बैठक संपन्न हुई है. गांव से लेकर जिला एवं राष्ट्रीय स्तर तक संगठन को कैसे मजबूत किया जाए ? इस पर हमलोगों ने चर्चा की है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. बच्चों की पढ़ाई, कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक मदद, बेटियों की शादी कैसे हो ? इस पर हम लोग विशेष रुप से ध्यान देते हैं. हमारा संगठन वर्ष 2011 से शुरू हुआ था. अब तक कई राज्यों में हमारे संगठन का विस्तार हो चुका है, जो समाज की बेहतरी के लिए लगातार कर रहा है.अब तो दुबई और सिंगापुर जैसे देशों में भी लोगों ने संगठन विस्तार की बात कही है. इस पर बहुत जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.
बाइट
अनिल सिंह सिकरवार (राष्ट्रीय अध्यक्ष- भारतीय राजपूताना सेवा संगठन)
वहीं भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि सेवा भाव से इस संगठन की शुरुआत की गई है. हमारा उद्देश्य ही समाज की सेवा करना है. समाज की बेहतरी किस तरह से हो ? इसके लिए हमलोग दिन-रात कार्य कर रहे हैं. हमारा संगठन दहेज विरोधी है. समाज के कमजोर तबके के लोगों की मदद करना, बच्चों की पढ़ाई करवाना, बेटियों की शादी करवाना, इस तरह के कार्यों में हमारा संगठन हमेशा आगे रहता है. तन-मन-धन से हमलोग समाज की सेवा के लिए आगे आए हैं. कानून के दायरे में रहकर समाज की सेवा कैसे की जाए ? इसी उद्देश्य के साथ हम लोग कार्य कर रहे हैं. इसके लिए हम लोग गांव स्तर तक लोगों को अपने संगठन से जोड़ रहे हैं. युवा वर्ग को भी हमलोग जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि उनका बेहतर भविष्य बनाया जा सके. हमारे संगठन का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. सेवाभाव ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. इस मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव राम पुकार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष पवन सिंह, सदस्य भोला सिंह, जिला संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, अतरी प्रखंड युवा अध्यक्ष विकास कुमार, विनेश सिंह, प्रो. विनय प्रताप सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
बाइट
सुरेश सिंह (जिलाध्यक्ष- भारतीय राजपूताना सेवा संगठन- गया)
Reporter for Industrial Area Adityapur