गया/ Pradeep Ranjan पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद आगामी 4 जून को पहली बार गया पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है. उनके गैर राजनीतिक संगठन फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले 4 जून को जिले के मानपुर प्रखंड के सिकहर मोड़ के समीप राजमहल रिसोर्ट में अभिनंदन समारोह आयोजित की गई है. जिसकी सफलता को लेकर आज फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े लोगों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में गया पहुंचे आनंद मोहन के करीबी श्याम किशोर सिंह भी उपस्थित हुए.

बैठक के बाद फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया.
इस मौके पर तैयारी समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद गया पहुंच रहे हैं. जिनका दो दिवसीय कार्यक्रम है. आगामी 4 जून को गया जिले के रसलपुर गांव के समीप सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ उनका स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद वे मगध मेडिकल अस्पताल होते हुए कोसडिहरा गांव के समीप महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद मानपुर प्रखंड के राजमहल रिसोर्ट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 5 जून को शहर के प्रसिद्ध मां मंगला गौरी मंदिर एवं विष्णुपद मंदिर में दर्शन करेंगे और जिले के मोहड़ा प्रखंड स्थित गेहलौर घाटी पहुंचेंगे, जहां वे बाबा दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इस दौरान बैरका गांव में उनका स्वागत कार्यक्रम भी होगा.
बाइट
नागेंद्र सिंह (अध्यक्ष- तैयारी समिति)
वही मानपुर प्रखंड के उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार उर्फ डुल सिंह ने कहा कि आनंद मोहन के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. खासकर युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं. उनके जनसभा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. लगभग 2 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा बीपीपा (बिहार पीपुल्स पार्टी) से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
बाइट
धर्मेंद्र सिंह उर्फ डुल सिंह (उप प्रमुख- मानपुर प्रखंड)
इस मौके पर बीपीपा के पुराने नेता एवं फ्रेंड्स ऑफ आनंद के साथी श्याम किशोर सिंह, मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव लिमिटेड के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्नू बाबू, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र सिंह, पटना से पहुचे बलराम सिंह, मानपुर के उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ डुल सिंह, आर्यभट्ट चेतना मंच के जिला संयोजक डॉ. रविंद्र कुमार सिंह रवि, बारा गंधार के पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह, सोहैपुर के पैक्स अध्यक्ष श्रवण सिंह, श्री राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. रवि प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, राजा, किट्टू, मनीष, सोनू, गोलू एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे.
video
