गया: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले गया शहर के रामसागर रोड मोहल्ला स्थित बादशाह प्रसाद आजाद धर्मशाला के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया
visual
इस संबंध में चुनाव आयुक्त गौरव नारायण भारती ने कहा कि चुनाव की तिथि 16 जनवरी घोषित की गई. चुनाव में महासभा के सभी सदस्य, विशेष सक्रिय सदस्य, प्रतिनिधि भाग लेंगे और अपने मतों का प्रयोग करेंगे. चुनाव कराकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा. सभी संवैधानिक पद पर चुनाव के लिए 23 दिसंबर संध्या 4 बजे तक नामांकन की घोषणा की गई है. 25 दिसंबर को नाम वापसी व 27 दिसंबर को मत पत्रों की जांच तथा चुनाव चिन्ह उम्मीदवारों को वितरण किया जाएगा. सभी पदों के लिए महासभा के प्रधान कार्यालय में 23 दिसंबर को नामांकन तारीख का ऐलान किया गया है. खास बात यह है कि महासभा का ईमेल आईडी और डाक के माध्यम से भी नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. सभी पदों के लिए अगर उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए नामांकन करने का मन बनाए हैं तो 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे से संध्या 3 बजे तक गुप्त मतदान करने का भी निर्णय लिया गया है. वैसे मतदाता 70 वर्ष से अधिक उम्र या सरकारी या गैर सरकारी सेवा में आवश्यक पदों पर कार्यरत हैं और उनको मतदान के दिन अवकाश नहीं मिल पाया या किसी बीमारी के कारण वे मतदान में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे तो उन लोगों के लिए अलग से पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान करने की व्यवस्था की गई है. चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने व प्रतिनिधियों के स्वागत एवं रख-रखाव विधि व्यवस्था कमेटी का सहयोग अशोक प्रसाद आजाद के नेतृत्व में किया जाएगा.
गौरव नारायण भारती (चुनाव आयुक्त)
वहीं अखिल भारतीवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के सदस्य अशोक आजाद ने कहा कि 18 वर्षों के बाद यह चुनाव हो रहा है. पहले यह चुनाव पटना में होना था, लेकिन अब यह चुनाव गया शहर के गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग के धनावा गांव के समीप स्थित बुद्धा रिसॉर्ट में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 के चुनाव के बाद विभिन्न पदों पर जो लोग भी तैनात हुए, उनका कार्यकाल संतोषजनक नहीं रहा. अब इस चुनाव के बाद 2007 से पहले जो पदाधिकारियों को व्यवहार था, वही पुनः देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मगध क्षेत्र के चंद्रवंशीयों के लिए यह बड़े ही हर्षोल्लास की बात है. 18 वर्षों बाद मगध की धरती पर अखिल भारतीवर्षीय चंद्रवंशी छत्रिय महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के विभिन्न पदों के लिए चुनाव होंगे.
अशोक आजाद (सदस्य- अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट