गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया शहर स्थित गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमले की धमकी की चिट्ठी मिली है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस- प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं एअरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्र भेजकर गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमला करने की धमकी की गई है. उक्त पत्र में गया हवाई अड्डा सहित अन्य कई स्थानों को उड़ाने का जिक्र है. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा को धमकी लिखी चिट्ठी मिली है. धमकी भरा पत्र सीधे उत्तरप्रदेश के वाराणसी हवाई अड्डा के डायरेक्टर को भी प्रेषित है.
जिसके बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने जिला पुलिस व तमाम एंजेसियों को सूचना दी है. जिसके बाद गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए पूर्व से तैनात सीआईएसएफ जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर हर आने- जाने लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हालांकि अब बोधगया का सीजन पर्यटन समाप्त हो रहा है, जिस कारण गया एयरपोर्ट पर लौटने वाले बौद्ध धर्मावलंबियों व पर्यटकों की संख्या बढ़ी हुई है. जिनकी सघन जांच की जा रही है.
वहीं इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर बंगजीत साहा को एक पत्र के माध्यम से हमला करने की धमकी दी गई है. उक्त पत्र में गया हवाईअड्डा एवं अन्य स्थानों के संबंध में धमकी भरा मामला अंकित है. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है. यात्रियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. किसी भी यात्री को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.
वही इस संबंध में गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर बंगजीत साहा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बाइट देने के लिए हम ऑथराइज नहीं है. एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद है.
video
