गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाते गोदाम स्थित किराना व्यवसाई से दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 85 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए।

visual
इस संबंध में पीड़ित व्यवसाई विकास कुमार ने बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ला के रहनेवाले हैं। आज दोपहर झोले में करीब 85 हजार रुपये लेकर हाते गोदाम स्थित अपनी किराना दुकान का शटर खोल ही रहे थे, कि इतने में एक अपराधी पीछे से आया और रिवाल्वर के बट से कंधे पर वार कर घायल कर दिया। साथ ही झोला लेकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। दोनों उक्त मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए। इसके बाद घटना की जानकारी कोतवाली थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस को दिखाया गया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी लेने के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस पूरे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
विकास कुमार (पीड़ित व्यवसाई)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
