सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत केरला पब्लिक स्कूल के समीप टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर शनिवार देर शाम सड़क हादसे में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोह से अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जाता है, कि महिला सड़क पार कर रही थी, इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को रौंद दिया. हालांकि इस घटना में बाइक सवार भी बुरी तरह घायल हुआ है.
बाईक सवार आरएसबी कम्पनी का कर्मचारी बताया जा रहा है. बताया जाता है की ड्यूटी के बाद बाइक सवार घर लौट रहा था इसी बीच केरला पब्लिक स्कूल के समीप यह हादसा हुई है. बाइक चालक का नाम मनोज मिश्रा है और वह सिनी का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है. समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी.