गम्हरिया: ऊषा मोड़ दुकानदार संघ की ओर से रविवार को टायो गेट सामुदायिक भवन में दावत- ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें संस्था के सभी सदस्य व अतिथियों ने शिरकत की. इस दौरान अपने शहर, राज्य व देश की खुशहाली व आपसी भाईचारगी के लिए अल्लाह से दुआ की गई.

विज्ञापन
इसमें मो इब्राहिम उर्फ टैनी, मो शकीलुद्दीन, नूरजहां, हाशिम अली, याक़ूब अली, शाकिब रजा, दिलीप किस्कू, जमशेदपुर एमवीआई सूरज हेंब्रम, एएसआई खलील आदि शामिल हुए.

विज्ञापन