गम्हरिया : केंद्र सरकार के उपक्रम यूको बैंक की गम्हरिया शाखा बिजली विभाग के भरोसे है. बिजली कटने से यहां ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान बैंक का कार्य अवधि पूरा होने पर ग्राहकों को अन्य दिन आने की बात कहकर चलता कर दिया जाता है. इससे ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक में पावर बैकअप की सुविधा उपल्बध नहीं है या यूं कहे की बैंक ने ही पावर बैकअप नहीं रखा है. यह सिलसिला पिछले दो सालों से बदस्तूर जारी है.
बैंक परिसर में कई अधिकारियों के नंबर भी अपडेट नहीं है जिसपर ग्राहक शिकायत कर सके. कई बार ग्राहक सूचना बोर्ड पर दिए गए नंबर पर फोन पर शिकायत करने का प्रयास करते है पर दिया गया नंबर सही नहीं होता. जिस तरह यह ब्रांच कई सालों पुराना है उसी तरह यहां की सुविधा भी बाबा आदम के जमाने की है. अब धीरे-धीरे इस बैंक के ग्राहक भी इस ब्रांच से मुंह फेर रहे है. इस मामले में जब बैंक मैनेजर से बात नहीं हुई तब कनीय अधिकारी लखन हांसदा से समस्या के बारे में पूछा गया. लखन हांसदा ने बताया कि दो साल पहले यहां से जनरेटर हटा लिया गया है जिससे सभी अधिकारी वाकिफ भी है.