गम्हरिया/ Bipin Varshney बड़ा गम्हरिया जगन्नाथ मंदिर से श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मंगलवार को भव्य रथयात्रा निकाली गई. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी के लिए निकले. अतिथि पार्षद ममता बेज, पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता, झामुमो नेता बीटी दास व दीपक नायक ने रथ खींचकर रथयात्रा की शुरुआत की.
जहां सभी ने प्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर गांव के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने उल्लास के साथ रथ खींचकर प्रभु से आशीर्वाद मांगा. मान्यता है कि भगवान का रथ खींचने पर पुण्य प्राप्ति होती है. श्रद्धालु नाचते गाते रथ के साथ चल रहे थे. कमेटी के अध्यक्ष जगन्नाथ कुंडु ने बताया कि मौसी बाड़ी में नौ दिनों तक विश्राम करने के बाद फिर उल्टे रथ पर सवार होकर प्रभु अपने घर वापस लौटेंगे.
इसमें सचिव अरुण बेज, गोपाल चौधरी, प्रेमेंद्र नाथ पाल,सीताराम बेज, आदित्य बेज, वरुण दास, संजय मंडल, जगन्नाथ कुंडु, संजय दास, भैरव प्रामाणिक, आदि मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur