गम्हरिया: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरायकेला- खरसावां पुलिस ने अपराधियों की सूची तैयार कर ली है. साथ ही वैसे अपराधी जिनके आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है और वे सलाखों से बाहर हैं, उनके खिलाफ सीसीए लगाने की तैयारी तेज कर दी गई है.
इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिले का कुख्यात अपराध कर्मी और भाजपा नेता चंदन राम, उर्फ चंदन डेविड, पिता राजकुमार राम के खिलाफ गम्हरिया पुलिस ने सीसीए लगाने की अनुशंसा कर दी है. इस आशय की जानकारी थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में यह अनुशंसा की गई है. उन्होंने बताया कि चंदन डेविड के खिलाफ गम्हरिया थाने में आर्म्स एक्ट, रंगदारी और जानलेवा हमला सहित वन भूमि पर अवैध कब्जा कर खरीद- बिक्री करने का आरोप दर्ज है. चर्चित चंदन सिंह हत्याकांड मामले में चंदन डेविड जमानत पर बाहर है. चंदन के खिलाफ गम्हरिया थाने में कांड संख्या 8/17 (आर्म्स एक्ट), 123/ 23 (रंगदारी) और 86/ 23 (जानलेवा हमला) के अलावे आदित्यपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति युवा इकाई का प्रखंड अध्यक्ष है. इसके साथ ही कई अपराध कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने सभी थानेदारों को इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur