गम्हरिया (Sumeet Singh) प्रखंड अंतर्गत जसपुर पंचायत के राजगांव में डस्ट छाई से फैल रहे प्रदूषण से ग्रामीण त्रस्त है. इसको लेकर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा गम्हरिया प्रखंड कमेटी ने सीओ से मुलाकात कर एक मांगपत्र सौंपा.

सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से बताया कि हुए राजगांव मौजा के हल्का नंबर 3, खाता नंबर 29, प्लॉट नंबर 834 के रैयती तालाब में अवैध तरीके से डंप हो रहे छाई पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने बताया कि इस तालाब के पानी से आसपास के खेतों में सिंचाई की जाती है. साथ ही गांव के ग्रामीण इसी तालाब में सामाजिक कार्य नहाने के प्रयोग में लाते हैं. जानवर भी इसी तालाब का पानी पीते हैं. तालाब को छाई से भरकर भू- माफियाओं द्वारा खरीद बिक्री की जा रही है. तलाब भरने के लिए छाई- डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है जो क्षेत्र के लिए जटिल समस्या बन गई है. इससे आसपास की खेतहर जमीन बंजर बनती जा रही है, और फसलें बर्बाद हो रही है. भू- माफियाओं को प्रशासन का भी भय नहीं है. प्रतिनिधिमंडल ने अविलंब इसपर रोक लगाने की मांग की है.
