गम्हरिया: शुक्रवार से राज्य के 24 जिलों के 4351पंचायतों और 50 निकायों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. अमर शहीद सिदो- कान्हू के जन्मस्थली साहेबगंज के भोगनाडीह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना का शुभारंभ किया है. यह शिविर आगामी 26 दिसंबर तक चलेगा.
इधर सरायकेला जिले में भी इस योजना का शुभारंभ हुआ. गम्हरिया के जगन्नाथपुर पंचायत में लगे शिविर में सूबे के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के साथ उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
सबसे पहले मंत्री चंपई सोरेन का पारंपरिक रीति- रिवाज के साथ स्वागत किया गया. वहीं अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार के चार साल की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की सोच की वजह से राज्य में विकास की नई इबादत लिखी जा रही है. गांव- गांव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. हर खेत में पानी, हर हाथ में रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. वहीं उन्होंने पिछले रघुवर दास की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार घोषणाओं पर नहीं काम पर भरोसा करती है, यही वजह है कि सरकार की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हमारी सरकार ने पूंजीपतियों के बजाय यहां के आदिवासियों- मूल वासियों को आगे बढ़ने का काम किया है. ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए जहां लोगों से आवेदन लिए गए. मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए.