गम्हरिया: प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत क्षेत्र के नक्स मैदान के समीप पारंपरिक पूजा स्थल के समीप खुलेआम अवैध महुआ शराब की बिक्री की जा रही है. इसपर आबकारी विभाग मौन है. बताया जा रहा है कि खेला मंडल नामक शराब माफिया के सह पर यहां भोली- भाली आदिवासी महिलाएं अवैध रूप से शराब की बिक्री करती है.
मजे की बात ये है कि स्थानीय पुलिस भी इन अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. आपको बता दें कि सरकार द्वारा “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाकर वैसी आदिवासी महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है जो सड़कों- गलियों मुहल्लों में हड़िया- शराब की अवैध कारोबार करती हैं, मगर इन महिलाओं को रोजगार से क्यों नहीं जोड़ा गया ये गौर करने वाली बात है.
बता दें कि जहां ये महिलाएं शराब बेचती हैं वह एक धार्मिक स्थल है. जहां बजरंगबली की छोटी सी मूर्ति भी स्थापित है. ठीक पूजा स्थल के पीछे महुआ शराब अवैध रूप से बेचा जाता है. जहां पीने वाले आराम से बैठकर खुलेआम महुआ शराब का सेवन करते हैं. इन महिलाओं की नजर जब मीडिया के कैमरे पर पड़ी तो वे आग- बबूला हो उठी और भड़कते हुए पत्रकार से भी उलझ पड़ी. पत्रकार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. करीब 1 घंटे बाद गम्हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची मगर तब तक अवैध शराब बेचने वाली महिलाएं वहां से फरार हो चुकी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के मिलीभगत से शराब का यह गोरख धंधा चल रहा है, जिसका सरगना पर्दे के पीछे से बैठकर भोली- भाली आदिवासी महिलाओं से अवैध शराब की बिक्री करा रहा है.