गम्हरिया: थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया स्थित गोपाल आयल मिल में गुरुवार को विद्या महतो समेत तीस- पैंतीस महिलाओं ने अवैध रुप से कब्जा कर लिया था. यहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी जानकारी मालिक मनीष गोयल को दी. मनीष गोयल ने इसकी शिकायत सीओ और गम्हरिया पुलिस को दी जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस एवं अंचल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उक्त मिल को अवैध कब्जा से मुक्त कराया.


इसमें एक महिला को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि यह मिल वर्षों से बंद पड़ा था. इसका फायदा उठाकर कुछ लोगों ने महिलाओं को आगे कर कब्जा जमाने का प्रयास किया, मगर पुलिस एवं प्रशासन की सक्रियता से उक्त कब्ज केको मुक्त करा लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मिल के मालिक मनोज एवं मनीष गोयल ने बताया कि गुरुवार को कुछ महिलाओं ने यहां गार्ड को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर जबरन कब्जा जमा लिया था. इसकी शिकायत हमने पुलिस एवं अंचल कार्यालय में की थी. उसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इसके पीछे किसका हाथ है यह जांच का विषय है.
