गम्हरिया/ Bipin Varshney बिरसा सेवा प्रकल्प की ओर से 10 सितम्बर से चल रहे स्वास्थ्य संबंधित जागरुकता शिविर का बुधवार को समापन हो गया. इस दौरान आदित्यपुर गंगोत्री नर्सिंग में डॉ भोला लोहार एवं डॉ जेएन दास की देख- रेख में डॉक्टरों की विशेष पैनल द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों की 17 महिलाओं को प्राथमिक उपचार तथा स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बीपी, शुगर, आक्सीजन लेवल, हिमोग्लोबिन समेत अन्य रोगों की जांच विधि से रुबरु कराया गया.
मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के झारखण्ड- बिहार के संगठन मंत्री आनंद पाण्डेय, पटना क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, झारखण्ड प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख संजय चौरसिया, मठ मंदिर प्रमुख देवेंद्र गुप्ता मौजूद थे. इसमें धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख भगवान सिंह, सह प्रमुख अवतार सिंह गांधी, शंकर राव, मिथलेश महतो, अवतार सिंह परमार, मुनिलाल महतो, जिलाध्यक्ष राजू चौधरी, जमशेदपुर महानगर मंत्री चंद्रिका भगत आदि ने योगदान दिया.