गम्हरिया: गुरुवार को रांची में हुए राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 63 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमें राज्य के विकास के मार्ग प्रशस्त हुए हैं. इसके अलावा लंबित योजनाओं को स्वीकृति भी मिली है.
इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत पिंडराबेड़ा- बुरुडीह- केपीएस सड़क के पुनर्निर्माण एवं मजबूती करण हेतु 25.266 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. आपको बता दें कि वर्षों से यह सड़क उपेक्षा का दंश झेल रहा था.हजारों की आबादी एक अदद सड़क को लेकर त्राहिमाम कर रही थी. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक क्षेत्र के ग्रामीण फरियाद लगा चुके थे, बावजूद इसके यह सड़क नहीं बन रहा था. इसी सड़क से होकर अर्का जैन यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं को भी आना- जाना पड़ता है, कई बार राहगीर दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं.
आलम ये है कि रात के वक्त अगर किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो जाए तो उसे समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए भी कोई संसाधन बामुश्किल मिलता है. मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने पिछले दिनों क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया था, कि इस बार कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. डीपीआर तैयार हो रहा है. जो आज सही साबित हुआ, और क्षेत्र के लोगों के लिए एक सौगात के रूप में मिला है. सरकार ने इसे ग्रामीण कार्य विकास से हस्तांतरित करते हुए पथ निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य कैबिनेट की बैठक में पास होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है. वैसे अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह सड़क कब तक बनकर तैयार होती है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन