गम्हरिया : टीएसएलपी के सिक्योरिटी एंड फायर और सीएसआर विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को छोटा गम्हरिया सामुदायिक भवन में घरेलू आग से सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें गम्हरिया व जगन्नाथपुर की 45 गृहणियां, विद्या भारती तथा एसएस हाई स्कूल की 55 छात्राओं ने हिस्सा लिया. उन्हें कम्पनी के अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों ने विभिन्न कारणों से घरों में आग लगने की सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आग बुझाने के तरीकों को सुक्ष्मता के साथ बताया.
प्रशिक्षकों ने आग से बचाव के महत्व पर ज्यादा जोर देते हुए आग की घटनाओं को कम करने के लिए सरल एवं प्रभावी कदमों के बारे में बताया. साथ ही ज्वलनशील पदार्थों का उचित प्रबंधन, विद्युत उपकरणों का रखरखाव एवं गैस स्टोव का सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया गया. प्रतिभागियों को अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया. इसमें ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो, मुखिया निरोला सरदार आदि शामिल हुए.