गम्हरिया: यदि आप पशुपालक हैं तो सावधान रहें. जिले में में इन दिनों पशु तस्कर रात के अंधेरे में खुलेआम घूम रहे हैं और सड़कों पर बैठे मवेशियों को चुरा रहे हैं. ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस वायरस वीडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करते हैं, मगर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो क्लिप गम्हरिया थाना अंतर्गत टीजीएस गेट के समीप की है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीते 30 जुलाई की रात 1:49 बजे एक सुमो टीजीएस गेट के समीप सर्विस रोड पर आकर रूकता है. उसके बाद वहां बैठे मवेशियों को रस्से में बांधकर सूमो के अंदर घुसाकर भागने का प्रयास करता है. इसकी बीच किसी की नजर पड़ जाती है और तस्कर चलते बनता है.
देखें cctv फुटेज
आपको बता दें कि लगातार क्षेत्र में मवेशियों की चोरी हो रही है. इस वीडियो क्लिप को देखकर साफ हो गया है, कि मवेशी तस्कर रात के अंधेरे में मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वीडियो क्लिप सामने आने के बाद पुलिस क्या एक्शन लेती है. विदित हो कि क्षेत्र में लगातार हो रहे गौ तस्करी के मामले को लेकर गौ रक्षा दाल सिंहभूम विभाग के प्रमुख मंटू दूबे ने कई बार पुलिस- प्रशासन को अवगत कराया है, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है. इस वीडियो क्लिप ने साफ कर दिया है कि क्षेत्र की सड़कों पर गौ तस्कर खुलेआम घूम रहे हैं.