गम्हरिया/ Bipin Varshney बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गम्हरिया पहुंचे थे. यहां से उन्होंने कोल्हान के 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” की पहली किस्त की राशि हस्तांतरित की. इस बीच कार्यक्रम की एक तस्वीर निकालकर सामने आई है जो अपनी कहानी खुद बयां कर रही है.
दरअसल यह तस्वीर भाजपा नेता बास्को बेसरा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की है. तस्वीर में बास्को बेसरा मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देते और उनका अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि भाजपा नेता ने इसे शिष्टाचार मुलाकत बताया, मगर राजनीतिक पंडितों को यह रास नहीं आ रहा, कि जिस मंच से मुख्यमंत्री ने बीजेपी को खूब खरी- खोटी सुनाई उसी मंच पर भाजपा नेता वास्को बेसरा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया.
राजनीतिक विश्लेषक इसके अलग-अलग मायने लगा सकते हैं मगर बास्को बेसरा को करीब से जानने वाले मानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने के घोषणा के बाद उनकी नजर अब सरायकेला सीट पर है. बता दें कि बसेरा एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं. हर बार वे चुनाव के वक्त पाला बदलकर टिकट लेने में कामयाब तो हो जाते हैं मगर वे जीत नहीं पाते. इसबार उन्होंने एक1दांव और चला है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि उनके इस शिष्टाचार मुलाकात का अंत किस रूप में होता है. क्या एकबार फिर से वे पाला बदलेंगे या यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात बनकर ही रह जाती है. वैसे चंपई सोरेन को धनबल के बूते चुनौती भले कोई दे दे मगर उन्हें जनबल का भरपूर समर्थन मिलता रहा है. यही वजह है कि वे अपनी सीट से लगातार अपने विरोधियों को मात देते रहे हैं.