आदित्यपुर: थाना अंतर्गत टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप रविवार को ऑटो और बाइक सवार के बीच हुए टक्कर में गम्हरिया प्रखंड की सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद, सुपरवाइजर राधा व एक अन्य महिला घायल हुई है. इस घटना में बाइक सवार भी घायल हुआ है. सभी घायलों को पहले सीएचसी गम्हरिया ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त घटना में सीडीपीओ के दोनों हाथ टूट गए है. बताया जा रहा है कि सीडीपीओ “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के काम से ऑफिस जा रही थी तभी यह घटना हुई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद, सुपरवाइजर राधा व अन्य एक ऑटो में सवार होकर गम्हरिया की ओर जा रही थी. टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप ऑटो की बाइक सवार के साथ टक्कर हो गयी. जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार सीडीपीओ, सुपरवाइजर व अन्य के साथ बाइक सवार भी घायल हो गया है. मौके से गुजर रहे पूर्व पार्षद सचिन कुमार व स्थानीय पत्रकारों ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. इधर सूचना मिलते ही अदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया बीडीओ ने भी अपनी गाड़ी भिजवाई मगर उससे पहले सीडीपीओ को टीएमएच ले जाया जा चुका था.