गम्हरिया: थाना अंतर्गत ईटागढ़ को आसंगी से जोड़ने वाले पुल को ईटागढ़ की ओर से ग्रामीणों ने गुरुवार को आवागमन ठप्प कर दिया है. जिससे उक्त मार्ग से आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ड्यूटी आने- जाने वाले सैकड़ों मजदूर फंसे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एप्रोच रोड बनाने की मांग को लेकर पुल जाम किया है. ग्रामीणों ने बताया कि 12 साल बाद पुल का निर्माण हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एप्रोच रोड का शिलान्यास भी किया था, मगर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से एप्रोच रोड अभी तक अधूरा है जिससे गम्हरिया और राजनगर प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोग प्रभवित हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से ईटागढ़, जयकान, नुवागढ़, दोर्दा, कुनाबेड़ा, केंदमुड़ी पंचायत के अलावे राजनगर प्रखंड के ग्रामीण और कामगारों का इस पुल से आवागमन होता है. लंबे संघर्ष के बाद पुल बना मगर टेंडर होने के बाद भी एप्रोच रोड नहीं बन रहा है जिससे ग्रामीणों और कामगारों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि जबतक एप्रोच सड़क नहीं बनेगा इस पुल से किसी को आवागमन करने नहीं दिया जाएगा. खबर लिखे जाने तक पुल पर जाम की स्थिति बनी हुई है.