राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जहां कुछ पाबंदियां लगाई गई है, वहीं सरायकेला- खरसावां जिला में भी लगातार कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के उपायुक्त के निर्देश के बाद बुधवार को गम्हरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड और नगर निगम क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने, साथ ही 15 से अधिक उम्र के बच्चों की सूची तैयार करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इसमें आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और एडीएम सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि जिस तरह से कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने एवं सभी स्कूलों से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की सूची मांगी गई है, ताकि स्लॉट के हिसाब से स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों को वैक्सीन दी जा सके. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जल्द से जल्द दोनों डोज वैक्सीन लेने की अपील की.


