गम्हरिया: रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए समर्थित प्रत्याशी सुनीता चौधरी के प्रचंड जीत पर पूरे राज्य में आजसू के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. शुक्रवार को अखिल झारखंड श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह बाबू के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया, जो पूरे गम्हरिया क्षेत्र का भ्रमण कर लाल बिल्डिंग चौक के पास आकर समाप्त हुआ. इस दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने एक- दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर और मुंह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान आजसू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े पर जमकर थिरके.
आजसू केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार की विफलताओं को जनता ने आईना दिखाया है एनडीए गठबंधन को अपना पूर्ण समर्थन देकर यह दिखा दिया है कि राज्य की सरकार जनता से किए गए सभी वायदों पर विफल रही है उन्होंने कहा 2024 में जनता पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए को अपना समर्थन देगी और एनडीए सत्ता पर काबिज होगी. वहीं श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह बाबू ने बताया कि राज्य की जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त हो चुकी है. राज्य में अराजकता का माहौल है. गरीब मजदूर किसान सभी त्रस्त है. राज्य सरकार जनता को झूठे सब्जबाग दिखा रही है, जिससे जनता ऊब चुकी है. रामगढ़ की जीत उसी का परिणाम है. उन्होंने आगामी 2024 के चुनाव में एनडीए गठबंधन के प्रचंड जीत की बात कही.
इस दौरान आजसू के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो, सुसेन महतो, सत्यनारायण महतो, जिला अध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला सचिव बीके पॉल, सचिव दिनेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुमन डे, प्रखंड उपाध्यक्ष भीम प्रधान, प्रेम सिंह, रघुनाथ सिंह सरदार, सुखविंदर उरांव, गौरव दास, भाजपा नेत्री रश्मि साहू, अमित सिंहदेव आदि मौजूद रहे
Reporter for Industrial Area Adityapur