गम्हरिया: थाना अंतर्गत आमडीह रेलवे रेलवे फाटक के समीप शनिवार दोपहर एक और जबरदस्त सड़क हादसा हुआ. जहां आमडीह रेलवे फाटक के समीप तालाब के पास मुख्य मार्ग पर ईटों से लदा माल वाहक 407 संख्या JH05BG- 3217 पलट गया. घटना के बाद वाहन में लदे ईंटें सड़क पर ही बिखर गए और वाहन के चालक और खलासी वाहन के केबिन में फंस गए जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकल गया. दोनों नशे में धुत पाए गए.
घटना के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया. इस दौरान कई मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त होते- होते बचे. घटना के बाद 407 वाहन का इंजन स्टार्ट ही था. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना में 407 के चालक और खलासी के सर और शरीर के अन्य हिस्सों में छोटे आई है जिसे अस्पताल भिजवाया गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि हाल के दिनों में जिले की सड़कों पर माल वाहक वाहनों के चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहे हैं जिससे कई घटनाएं घट चुकी है, बावजूद इसके इनपर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. जो कहीं ना कहीं परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की खामियों को दर्शा रहा है. समय रहते यदि इनपर नकेल नहीं कसा गया तो यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और लोग हादसे का शिकार होते रहेंगे.