गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा गांव स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में चल रहे देवी भागवत कथा के आठवें दिन सोमवार को भंडारे का साथ कथा का समापन हो गया.
जम्मू कश्मीर से आये स्वामी हृदयानंद गिरी महाराज द्वारा लगातार आठ दिनों तक देवी भागवत पाठ किया गया. जिसमें दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने देवी भागवत कथा श्रवण किया. प्रवचन में भगवान विष्णु के वराह अवतार के बारे में बताया गया. दस अवतारों में से एक भगवान वराह का अवतार है जिन्हें विष्णु के अवतारों में तीसरा माना जाता है. उन्होंने बताया कि बैकुंठ लोक के द्वारपाल जय और विजय ने बैकुंठ लोक जाते हुए सप्त ऋषियों को द्वार पर रोका था. जिस कारण उन्हें शाप मिला कि दोनों को तीन जन्मों तक पृथ्वी पर दैत्य बनकर रहना पड़ेगा. पहले जन्म में दोनों ने कश्यप और दिति के पुत्रों के रूप में जन्म लिया था. वहीं कार्यक्रम में राजकिशोर साहू, शैलेन्द्र मिश्रा, महेंद्र यादव, राजेश गुप्ता, अनिरुद्ध दास, रतन अग्रवाल, अभय साहू, पिंटू महतो आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.