गालूडीह: थाना क्षेत्र के गालूडीह खटाल के पीछे शराब पीकर धूप में पड़े रहने से बिहार के मोकामा निवासी 50 वर्षीय भोला चौधरी की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर को भोला चौधरी को गिरे हुए देखा गया था. उस समय तक भोला चौधरी जीवित था.
विज्ञापन
कड़कड़ाती धूप में लगभग 2- 3 घंटा पड़े रहने से उसकी मौत हो गई. लगभग 4 बजे कुछ लोगों ने देखा कि भोला चौधरी मृत पड़ा हुआ है. भोला के परिजनों को इसकी सूचना दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने रिश्तेदार के घर एक समारोह में शिरकत करने अपनी पत्नी और मां के साथ आया था. सोमवार को वापस मोकामा लौटना था. इसी बीच अत्यधिक शराब पीने से भोला चौधरी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
विज्ञापन