गढ़वा: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग गांव स्थित एनएच-75 पर बुधवार को इनोवा कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में रांची हटिया निवासी शंभू कुमार राय (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो अन्य को भी चोटें आईं हैं.

महाकुंभ जा रहे थे यात्री, गलत साइड में आकर ट्रक ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, रांची हटिया से सात लोग इनोवा कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. इसी दौरान लातदाग गांव के पास कोयला लदा एक ट्रक गलत साइड में आकर इनोवा से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों में राधा देवी (मृतक शंभू राय की पत्नी) अरविंद कुमार (46) पिता उपेंद्र प्रसाद सिंह, आदित्य सिंह (13) पिता अरविंद कुमार, संदीप कुमार राय (36) पिता अवधेश कुमार सिंह, अखिलेश यादव (27) पिता प्रमोद यादव शामिल हैं.
पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने शंभू कुमार राय को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया. बाद में सीओ यशवंत नायक ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मृतक के परिजनों से संपर्क किया. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.
