जमशेदपुर/ कोल्हान के पूर्व डीआईजी और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. तेज तर्रार पुलिस अफसर के नाम से मशहूर आईपीएस राजीव रंजन सिंह जमशेदपुर में सिटी डीएसपी समेत अन्य इलाकों के डीएसपी के तौर पर भी काम कर चुके हैं. वे कोल्हान के डीआईजी भी रह चुके हैं.
कोल्हान के लोग उनके काम को याद करते हैं. राजीव रंजन सिंह रिटायरमेंट के बाद करीब एक साल तक जनसेवा करने के बाद बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उनका बीजेपी में शामिल होना शनिवार 17 जून को सुबह 11 बजे झारखंड के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगा. वह प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे.
झारखंड के कई आईपीएस और आईएएस को राजनीति पसंद है. कई पदाधिकारी राजनीति में आ चुके हैं। सबसे पहले यशवंत सिन्हा झारखंड की राजनीति में आईएएस की नौकरी छोड़कर हजारीबाग से सांसद बने. इसके अलावा बीडी राम भी डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए और फिर वे बीजेपी से पलामू से सांसद बने. इसके अलावा कोल्हान के पूर्व डीआईजी लक्ष्मण सिंह भी भाजपा में चुनाव लड़े थे. जमशेदपुर के एसपी रह चुके डॉ. अजय कुमार जमशेदपुर से सांसद बने.
पूर्व एडीजी रामेश्वर उरांव विधायक रहते हुए कई बार कांग्रेस के सांसद रहे और आज झारखंड सरकार में मंत्री हैं. जमशेदपुर के पूर्व एसपी डॉ. अरुण उरांव आईपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए और बीजेपी में शामिल हो गए.