अक्सर नए- नए कारनामों से सुर्खियों में रहनेवाले सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर परिषद (अब निगम) के पूर्व पार्षद एवं पार्षद अमृता चौधरी के पति सुधीर चौधरी ने फिर से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल पूर्व पार्षद शुक्रवार शाम सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. इसको लेकर उन्होंने आदित्यपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत कर कार से धक्का मारने की बात कही है. शिकायत में कहा है कि वे दिन में बिष्टुपुर से बेटे के साथ लौट रहे थे तभी आकाशवाणी चौक के पास पीछे से रांची नंबर की सफेद कार ने पीछे से जोरदार धक्का मारा। जिससे वे दूर फेंका गए।. स दुर्घटना में जहां बेटे का हाथ टूटा है. वहीं उन्हें भी गंभीर चोट लगी है. उन्होंने आशंका जताई है कि वे आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में कई लोगों के कारगुजारियों का पर्दाफाश किया है, इसलिए उनपर उनलोगों ने ही जानलेवा हमला कराया है। पुलिस जांच कर रही है.


Exploring world